{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सीएम योगी का बड़ा फैसला, भीषण ठंड के चलते 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश के सभी बोर्डों आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य कक्षा 12 तक के स्कूलों को 5 जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने और ठंड से राहत के लिए व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह पक्का करने को कहा गया कि कड़ाके की ठंड में कोई व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो।

सीएम योगी ने रैन बसेरों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इनमें बिस्तर, कंबल, हीटर, साफ-सफाई और अन्य जरूरी सुविधाओं का पूरा इंतजाम हो। अधिकारियों को इनकी नियमित निगरानी और औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

बढ़ती ठंड से बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर के इस दौर में किसी भी जोखिम को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। प्रदेश में जनजीवन प्रभावित होने के बावजूद राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं।