इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई: लुलु मॉल का बैंक अकाउंट सीज, 27 करोड़ के टैक्स बकाया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित प्रसिद्ध लुलु मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। इनकम टैक्स विभाग ने मॉल के बैंक अकाउंट को सीज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई करीब 27 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स का भुगतान न करने के कारण की गई है। विभाग ने कई नोटिस जारी करने के बावजूद राशि जमा न होने पर यह कदम उठाया, जिससे मॉल की वित्तीय गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं।
लुलु मॉल पहले भी विवादों में रहा है। जुलाई 2025 में मॉल की एक महिला कर्मचारी ने मैनेजर पर रेप, ब्लैकमेल और फिजिकल असॉल्ट के गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस बीच, यूएई आधारित लुलु ग्रुप इंटरनेशनल भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रहा है। फरवरी 2025 में ग्रुप के चेयरमैन एम.ए. यूसुफ अली ने घोषणा की थी कि कंपनी महाराष्ट्र के नागपुर में नया प्रोजेक्ट शुरू कर रही है, जो आर्किटेक्चरल प्लानिंग के शुरुआती चरण में है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और गुजरात के अहमदाबाद में भी नए मॉल बनाने की योजनाएं हैं। अहमदाबाद में बनने वाला लुलु मॉल शहर के सबसे बड़े शॉपिंग सेंटरों में से एक होगा।
लुलु मॉल का मालिक कौन है?
लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के फाउंडर और चेयरमैन एम.ए. यूसुफ अली हैं। यह कंपनी भारत सहित दुनिया के कई देशों में हाइपरमार्केट और रिटेल चेन चलाती है। भारत में लुलु ग्रुप के कुल आठ मॉल हैं, जिनमें से पांच केरल में (तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, पलक्कड़, कोझिकोड और कोट्टायम) हैं। शेष तीन मॉल कर्नाटक के बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश के लखनऊ और तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित हैं। ग्रुप अपने मॉल हाइपरमार्केट ब्रांड के तहत संचालित करता है और कई रिटेल स्टोर भी चलाता है।