मायावती का जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान, UP में मंडल स्तर पर होंगे कार्यक्रम
लखनऊ I बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पार्टी ने अगले महीने 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन हर साल की तरह 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया।
मायावती ने निर्देश दिए कि विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में यह दिवस मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जबकि देश के अन्य सभी राज्यों में जोन स्तर पर कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में संबंधित राज्यों के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी अलग-अलग जोनों में शामिल होंगे।
बैठक में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विशेष जोर दिया गया। मायावती ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को गंभीरता और तत्परता से पूरा किया जाए। साथ ही, आवश्यकता अनुसार पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का भी आदेश दिया गया।
बीएसपी सुप्रीमो ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले सरकारी धन के वितरण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश एक गंभीर मामला है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के हित में जल्द से जल्द गंभीर उपाय करने की जरूरत बताई।
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बिहार चुनाव के अनुभव से सबक लेने को कहा और नए चुनावी हालात का सामना करने के लिए पूरी तैयारी करने का आह्वान किया। साथ ही, चुनाव तैयारी के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया में कैडर को उचित ट्रेनिंग देने पर भी जोर दिया।
बैठक के अंत में मायावती ने सभी राज्य इकाइयों के छोटे-बड़े पदाधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने उनके नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए पूरे तन-मन-धन से संघर्ष करने का संकल्प लिया।