{"vars":{"id": "130921:5012"}}

UP Police SI & ASI 2025: ग्रेजुएट्स के लिए यूपी पुलिस में 537 सरकारी नौकरियां, आज है आवेदन की अंतिम तिथि

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI गोपनीय) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI क्लर्क एवं लेखा) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 19 जनवरी 2026 को समाप्त कर दी है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए यह अंतिम अवसर है। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ही किए जा रहे हैं।

कुल 537 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत कुल 537 रिक्तियां भरी जाएंगी। पदों का विवरण इस प्रकार है:  

- सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय): 112 पद  
- सहायक सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क): 311 पद  
- एएसआई (लेखा): 114 पद  

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 के आधार पर 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्गों को छूट नियम अनुसार)।

शैक्षणिक योग्यता (पद के अनुसार):  
- SI (गोपनीय): स्नातक डिग्री अनिवार्य, साथ ही स्टेनोग्राफी, टाइपिंग दक्षता और 'O' Level कंप्यूटर कोर्स।  
- ASI (क्लर्क): स्नातक डिग्री और टाइपिंग दक्षता आवश्यक।  
- ASI (लेखा): बी.कॉम डिग्री या कॉमर्स में डिप्लोमा।  

चयन प्रक्रिया  
चयन कई चरणों में होगा:  
1. लिखित परीक्षा  
2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)  
3. स्किल टेस्ट (टाइपिंग/स्टेनोग्राफी आदि, पद अनुसार)  
4. दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण  

आवेदन शुल्क  
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500 रुपये  
- अनुसूचित जाति/जनजाति: 400 रुपये  

शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें? 
1. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।  
2. भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।  
3. रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।  
4. आवेदन सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।  

उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें, क्योंकि आज के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।