लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU ) में हिंदू छात्रों को होली मनाने की अनुमति न मिलने को लेकर सियासत तेज हो गई है। भा.ज.पा. राज्यसभा सांसद बृजलाल ने AMU के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि AMU कोई माइनॉरिटी यूनिवर्सिटी नहीं है, बल्कि यह राजा महेंद्र प्रताप सिंह की भूमि पर स्थित है, इस कारण किसी को पर्व मनाने से रोकना उचित नहीं है।

सांसद ने कहा कि AMU का यह निर्णय गलत है। मैं इसकी निंदा करता हूं। साथ ही, उन्होंने संभल के सीओ के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हिंदू छात्रों को होली मनाने से रोकना नहीं होना चाहिए।

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अगर AMU Administration हिंदू छात्रों को होली मनाने की अनुमति नहीं देता, तो वे 10 मार्च 2025 को रंग भरनी एकादशी के दिन खुद AMU में जाकर हिंदू छात्रों के साथ होली खेलेंगे और होली मिलन समारोह का आयोजन करेंगे।