वाराणसी। पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचंद्र सिन्हा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में संदीप गुप्त ने तिहरा खिताब जीतकर अपना वर्चस्व कायम किया, जबकि प्रशांत मोहन ने दोहरा खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को हुआ।
शतरंज प्रतियोगिता में संदीप गुप्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय रहते पांच अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। संतोष चौरसिया दूसरे स्थान पर रहे। अन्य विजेताओं में मनोज राय (तीसरा), चंदन रूपानी (चौथा), ओपीराय चौधरी (पांचवां) और नीलांबुज तिवारी (छठा) स्थान पर रहे। कैरम के एकल फाइनल में संदीप ने पंकज त्रिपाठी को 9-7, 16-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि, युगल मुकाबले में आर. संजय और सुनील शुक्ल की जोड़ी ने संदीप और रवींद्र त्रिपाठी को 9-0, 10-2 से मात देकर खिताब जीता।
बैडमिंटन के एकल मुकाबले में प्रशांत मोहन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए संदीप गुप्त को 11-0, 11-3 से हराया। युगल मुकाबले में संदीप और नीलांबुज तिवारी की जोड़ी ने प्रशांत और रोहित चतुर्वेदी को 7-11, 11-7, 11-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया। टेबल टेनिस के एकल फाइनल में प्रशांत मोहन ने कड़े मुकाबले में चंद्रप्रकाश को 15-7, 12-15, 15-7 से हराया। युगल मुकाबले में चंदन रूपानी और विनय शंकर सिंह की जोड़ी ने प्रशांत और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मैच में 15-7, 7-15, 15-12 से हराकर खिताब जीता।
प्रतियोगिताओं का संचालन शतरंज में विजय कुमार और दिनेश पाठक, जबकि कैरम में अंतरराष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा और राष्ट्रीय अंपायर अश्वनी चक्रवाल ने किया। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया कि विजेताओं और उपविजेताओं को 26 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत द्विवेदी और अजय कृष्ण चतुर्वेदी सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।