Apple ने iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 के जरिए अपने Apple इंटेलिजेंस फीचर्स लॉन्च किए हैं। इन अपडेट्स में राइटिंग टूल्स, Natural and Conversational Siri, इंटेलिजेंट फोटोज ऐप, मेल में प्रायोरिटी मैसेजेस, स्मार्ट रिप्लाई और समरी फीचर्स शामिल हैं।
इसके साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी जोड़ा गया है। ये सुविधाएं iPhone 15 Pro और इसके बाद के मॉडल्स, A17 Pro के साथ iPad मिनी, M1 और उससे ऊपर के iPads और Macs के लिए उपलब्ध हैं। फिलहाल, यह फीचर सिर्फ U.S. में ही काम करेगा।