Apple इंटेलिजेंस फीचर अब iPhone, iPad और Mac पर उपलब्ध नए अपडेट्स के साथ यूजर्स को मिले स्मार्ट टूल्स

Apple ने iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 के जरिए अपने Apple इंटेलिजेंस फीचर्स लॉन्च किए हैं। इन अपडेट्स में राइटिंग टूल्स, Natural and Conversational Siri, इंटेलिजेंट फोटोज ऐप, मेल में प्रायोरिटी मैसेजेस, स्मार्ट रिप्लाई और समरी फीचर्स शामिल हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इसके साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी जोड़ा गया है। ये सुविधाएं iPhone 15 Pro और इसके बाद के मॉडल्स, A17 Pro के साथ iPad मिनी, M1 और उससे ऊपर के iPads और Macs के लिए उपलब्ध हैं। फिलहाल, यह फीचर सिर्फ U.S. में ही काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *