Site icon Benaras Global Times

काशी विद्यापीठ में छात्रावास प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, 27 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

काशी विद्यापीठ में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित

काशी विद्यापीठ में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने सत्र 2024-25 के लिए छात्रावास प्रवेश आवंटन की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 27 जनवरी तक छात्रावास के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र अपने आवेदन पत्र को संबंधित छात्रावासों के गृहपति/गृहस्वामिनी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

स्नातक छात्रों के लिए आचार्य नरेन्द्र देव छात्रावास, स्नातकोत्तर और शोध छात्रों के लिए लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास, और महिला छात्रों के लिए जे.के. महिला छात्रावास में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र समर्थ पोर्टल (www.mgkvp.samarth.edu.in) और काशी विद्यापीठ की वेबसाइट (www.mgkvp.ac.in) पर उपलब्ध हैं।

प्रो. तेज बहादुर सिंह ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा केवल मुख्य परिसर के छात्रों के लिए उपलब्ध है।

Exit mobile version