वाराणसी। महाकुंभ के चलते काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में घाटों पर तैनात है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल बचाव अभियान चलाने के लिए तैयार है।
गंगा के तेज बहाव में बह रही थी महिला
शनिवार को मणिकर्णिका घाट, शिवदासपुर पर स्नान के दौरान 26 वर्षीय लक्ष्मी साव गंगा के तेज बहाव में बहने लगीं और डूबने की स्थिति में पहुंच गईं। घाट पर मौजूद एनडीआरएफ के जवानों ने तत्काल तेजी से कार्रवाई करते हुए नदी में छलांग लगा दी और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
एनडीआरएफ के जवानों की तत्परता से बची जान
एनडीआरएफ कर्मियों की सतर्कता, साहस और दक्षता की बदौलत महिला को सही समय पर बचा लिया गया। यह घटना प्रशासन की चौकसी और आपदा प्रबंधन की तत्परता को दर्शाती है।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और गहरे पानी में जाने से बचें। एनडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों पर तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुटी हुई है।