नई दिल्ली I दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी की सुविधा देगी। केजरीवाल का कहना है कि चुनाव के बाद यह योजना लागू की जाएगी, जिससे किरायेदारों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
महिला सम्मान योजना
केजरीवाल ने इससे पहले महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का वादा किया है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा भी जारी रहेगी।
बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना
बुजुर्गों के लिए केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान किया है। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस योजना में इलाज के लिए कोई खर्च सीमा तय नहीं की गई है। इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए अलग से पेंशन योजना भी लागू करने का वादा किया गया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सभी योजनाएं दिल्ली की जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इन वादों ने जनता के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।