मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत की शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस टिप्पणी को लेकर सावंत ने माफी मांग ली है, लेकिन इसके बाद शाइना एनसी का बयान भी सामने आया है।
शाइना एनसी ने इस मामले पर उद्धव ठाकरे से सवाल उठाया है। उन्होंने कहा,कि अरविंद सावंत की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे का क्या स्टैंड है। शाइना ने यह भी कहा कि मैं मां मुंबा देवी की बेटी हूं और मैं लड़ूंगी और जीतूंगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इससे उनकी मानसिकता झलकती है कि संजय राउत जैसे नेता कहते हैं कि इस पर माफी नहीं मांगनी चाहिए। मैं पहले एक बहन थी और आज माल बन गई। उन्होंने संजय राउत पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे दो-दो घंटे में मीडिया बाइट देते हैं, लेकिन इस मामले में चुप हैं।
शाइना एनसी पर शनिवार को की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अरविंद सावंत ने माफी मांगी थी। सावंत ने कहा कि जो वक्तव्य हुआ उसका अलग अर्थ लगाकर जानबूझकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है, जिसका मुझे दुख है। फिर भी अगर मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं उनका (शाइना एनसी) सम्मान करता हूं और मैंने अपने 55 साल में कभी अवमानना नहीं की, आज भी नहीं करूंगा।