नई दिल्ली I एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने का निर्णय गलत है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि संभल के मुस्लिम इलाके में सरकार को स्कूल बनाना चाहिए था, लेकिन उनकी मानसिकता सांप्रदायिक है। ओवैसी ने यह भी सवाल किया कि संभल में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उसका जिम्मेदार कौन है।
इसके साथ ही ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला किया और कहा कि सपा को यह बताना चाहिए कि 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान क्या हुआ था। ओवैसी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी पार्टी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी।