नई दिल्ली। Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की खासियत यह है कि इस बार पहली बार 8 टीमें Asia Cup में हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले तक हुए 16 एशिया कप संस्करणों में कभी 6 से ज्यादा टीमों ने भाग नहीं लिया था। टूर्नामेंट के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे, हालांकि वह आधिकारिक मेजबान (होस्ट) नहीं है।

Asia Cup 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमें और उनकी ICC T20I रैंकिंग :-
- भारत – रैंक 1
- श्रीलंका – रैंक 7
- पाकिस्तान – रैंक 8
- अफगानिस्तान – रैंक 9
- बांग्लादेश – रैंक 10
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) – रैंक 15
- ओमान – रैंक 20
- हॉन्ग कॉन्ग – रैंक 24

अब तक खेले गए 16 Asia Cup टूर्नामेंट में केवल तीन टीमें ही खिताब जीत पाई हैं :-
- भारत : 11 फाइनल में पहुंचा, 8 बार चैंपियन बना
- श्रीलंका : 6 बार खिताब जीता
- पाकिस्तान : 2 बार चैंपियन
- वहीं, बांग्लादेश तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत सका।

भारत मौजूदा चैंपियन और टी20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम है। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ओमान जैसी टीमें उलटफेर कर सकती हैं, जबकि हॉन्ग कॉन्ग और UAE पहली बार इतने बड़े मंच पर अपनी क्षमता दिखाने की कोशिश करेंगे।