वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे जुड़े महाविद्यालयों में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 18 से 25 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होंगे। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र को विश्वविद्यालय परिसर सहित गंगापुर, भैरव तालाब और एनटीपीसी परिसर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने जानकारी दी कि समाजकार्य विभाग की शोध सलाहकार बैठक 19 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे आयोजित होगी। प्रो. वर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर को निर्धारित सत्र-2021-22 कोर्स वर्क उत्तीर्ण छात्रों की शोध समिति बैठक और सत्र 2022-23 प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के पीपीटी प्रस्तुतिकरण को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।