वाराणसी। मध्यमेश्वर वार्ड के सपा पार्षद भैयालाल यादव पर मंगलवार को कबीरचौरा स्थित राधा स्वामी बाग (मंडलीय अस्पताल) के पास चार युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना में यादव घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक फरार हो गया। भैयालाल यादव ने तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, भैयालाल यादव दोपहर में कबीरचौरा जा रहे थे। रास्ते में राधा स्वामी बाग के पास रुककर वे फोन पर बात कर रहे थे। तभी कार में सवार चार युवक पहुंचे और बार-बार हॉर्न बजाने लगे। यादव के हटने से पहले ही युवक कार से उतरे और उन पर हमला कर दिया।
भीड़ ने तीन आरोपियों को दबोचा
घटना के दौरान मौजूद भीड़ ने सक्रियता दिखाते हुए तीन हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक फरार हो गया।
आरोपियों पर मामला दर्ज
इंस्पेक्टर कोतवाली, दया शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बड़ा लालपुर निवासी संतोष कुमार सिंह, ओंकार नाथ चोपड़ा, और चिरईगांव निवासी अभिषेक कुमार तिवारी शामिल हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।