जौनपुर। बंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या (Atul Subhash Suicide Case) के चर्चित मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस सिलसिले में शुक्रवार को बंगलुरू पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में निकिता के ताऊ के डाक बंगले और ढालगर टोला स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया।
तीन दिनों के अंदर पेश होने का निर्देश
पांच पन्नों वाले इस नोटिस में निकिता को बंगलुरू के मराठल्ली पुलिस स्टेशन में तीन दिनों के भीतर हाजिर होने और जवाब देने का निर्देश दिया गया है। इस कार्रवाई में बंगलुरू पुलिस के साथ स्थानीय कोतवाली पुलिस भी शामिल रही।
स्थानीय पुलिस के साथ बंगलुरू पुलिस की बैठक
बंगलुरू पुलिस ने स्थानीय कोतवाली के अधिकारियों से बैठक कर मामले की रणनीति पर चर्चा की। इसके अलावा, दीवानी न्यायालय की पत्रावलियों का अवलोकन करने की योजना भी बनाई गई। कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि यदि गिरफ्तारी के आदेश मिलते हैं, तो संबंधित स्थानों पर दबिश दी जाएगी।
निकिता की पेशी से नए खुलासों की उम्मीद
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। निकिता की पेशी से आत्महत्या केस में कई नए तथ्य सामने आने की संभावना है। पुलिस की इस कार्रवाई से मामले में प्रगति की उम्मीद की जा रही है।