वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एक मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए छात्रों और स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से अपील की कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।

इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, प्रो. संतोष गुप्ता, प्रो. रमाकांत सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम, डॉ. राकेश तिवारी सहित अन्य शिक्षाविद् और कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।
