अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर तुरंत श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ के पीजीआई अस्पताल रेफर किया गया।
अयोध्या सिटी के न्यूरो सेंटर के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति गंभीर है और सीटी स्कैन में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई है, जो कई सेगमेंट्स में फैला हुआ है। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है ताकि वहां बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने भी इस बारे में जानकारी दी और बताया कि मंदिर प्रशासन और भक्तों में उनकी तबीयत को लेकर चिंता का माहौल है। आचार्य सत्येंद्र दास, जो राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त हुए थे, राम जन्मभूमि परिसर में पूजा अर्चना में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।