वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजकर सारनाथ थाने के इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता के खिलाफ जुआ कांड में तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर का कहना है कि इस मामले में इंस्पेक्टर पर 41 लाख रुपये जुए के पैसे हड़पने का आरोप प्रथम दृष्ट्या सही साबित हो चुका है।
हालांकि, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा इंस्पेक्टर को सिर्फ निलंबित किए जाने को ठाकुर ने घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह कदम पुलिस कमिश्नर की भूमिका को भी संदेहास्पद बनाता है।
उन्होंने मांग की है कि इतनी गंभीर स्थिति में एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर और सभी दोषी पुलिसकर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।