मुंबई I क्राइम ब्रांच को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का शूटर्स से सीधा संपर्क होने का बड़ा सबूत मिला है। यह पहली बार है जब अनमोल बिश्नोई का इस केस में प्रत्यक्ष लिंक सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार, जिस तरह अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को प्रेरित किया था, उसी प्रकार वह स्नैपचैट के माध्यम से बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को भी निर्देश दे रहा था। जांच में पाया गया कि आरोपी स्नैपचैट के जरिए एक-दूसरे से संपर्क करते थे और इंस्ट्रक्शन मिलने के बाद मैसेज तुरंत डिलीट कर दिए जाते थे।
क्राइम ब्रांच को अब पूरा विश्वास हो गया है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। हालांकि, अभी तक हत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की नजदीकियों के चलते यह हत्या हो सकती है।