मुंबई I NCP नेता बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 18 हो गई है। इससे पहले बुधवार को भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर की गई थी। हत्या के पीछे जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में सलमान खान से उनके करीबी रिश्ते और स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट से जुड़ी संभावनाओं को खंगाल रही है।
बाबा और जीशान सिद्दीकी बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में दो झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं, संत ज्ञानेश्वर नगर और भारत नगर का विरोध कर रहे थे। इस परियोजना के तहत चार हजार परिवारों को हटाकर उनकी जगह बड़े रिहायशी अपार्टमेंट्स और एक पांच सितारा होटल बनाने की योजना थी। इस विवाद के कारण सिद्दीकी परिवार को धमकियां भी मिली थीं और पुलिस को आशंका है कि यह विवाद हत्या के कारणों में से एक हो सकता है।