वाराणसी I वाराणसी के बड़ा लालपुर में हृदय रोग से संबंधित नवनिर्मित चिकित्सालय का उद्घाटन स्वामी अड़गड़ानंद जी के परम शिष्य परंपरा नारद जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंदों की चिकित्सा सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
चिकित्सालय के संचालक डॉ. विवेक राज सिंह ने कहा कि काशी चिकित्सा का हब बन रहा है और उनका प्रयास होगा कि यहां उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएं। कार्यक्रम में श्रम मंत्री अनिल राजभर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।