वाराणसी I काशी घूमने आई एक दंपत्ति का गहनों और रुपये से भरा बैग लंका थाना क्षेत्र में गुरुवार को गायब हो गया। पीड़िता श्रीमती सुप्रिया पत्नी अश्विनी कुमार मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ काशी भ्रमण पर आई थीं और रविदास गेट के पास पहलवांन लस्सी की दुकान पर ऑटो से उतरने के बाद उनका बैग ऑटो में रह गया था।
पीड़िता ने बताया कि बैग में लगभग 7 लाख रुपये का सामान था। थाना लंका पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए ऑटो वाले का नंबर ढूंढकर उससे संपर्क किया और उसे थाना लंका बुलाया। इसके बाद बैग को बरामद किया गया। बैग लौटने पर दंपत्ति ने लंका पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस का धन्यवाद किया और उनकी सेवा की सराहना की।