Deewali: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिवाली पर पटाखों के प्रतिबंध को लेकर विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने इसे देश का दुर्भाग्य बताया कि जब भी हिंदू त्योहारों का समय आता है, उस पर सवाल उठाए जाते हैं और साजिश रची जाती है। शास्त्री ने कहा कि होली और दिवाली के समय ही समाज में ज्ञान देने की बात की जाती है, परंतु बकरीद पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाता?
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा, “यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि सनातन हिंदू धर्म के त्योहारों पर ही बार-बार नियमों के उल्लंघन की बातें होती हैं, रोक लगाने की मांग होती है। किसी ने यहां तक कहा कि दिवाली पर जलने वाले तेल के दीयों से गरीबों का कल्याण हो सकता है।”
उन्होंने यह भी कहा, “मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर यही तर्क है तो बकरीद पर होने वाले बकरों की कुर्बानी को भी बंद करवा दें। बकरीद पर जो लाखों रुपयों के जानवरों की बलि दी जाती है, उन पैसों को गरीबों में बांट दें, इससे न केवल गरीबों का भला होगा बल्कि जीव हिंसा भी रुकेगी।”