वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने भूतपूर्व छात्र प्रतीक गुप्ता को सम्पूर्ण सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित करते हुए किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से वंचित कर दिया है।
कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने बताया कि प्रतीक गुप्ता द्वारा 19 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में आचार्य नरेन्द्र देव छात्रावास में छात्रों के सामानों को तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। जब छात्रावास के छात्र और गार्ड उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उनके साथ भी मारपीट की। प्रातः 10:10 बजे, प्रतीक गुप्ता ने विश्वविद्यालय के पंत प्रशासनिक भवन में जाकर अध्यापकों और सुरक्षागार्डों के साथ अभद्रता और मारपीट की।
प्रो. सिंह ने कहा कि प्रतीक गुप्ता पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें निवर्तमान कुलानुशासक की गाड़ी का शीशा तोड़ने और पूर्व मंत्री, भारत सरकार, डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की गाड़ी का पीछा करने जैसी घटनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, फेसबुक पर आत्मदाह करने की सूचना प्रसारित करने के मामले में भी उसे 15 दिन और एक माह के लिए प्रतिबंधित किया गया था।
प्रो. सिंह ने स्पष्ट किया कि इन घटनाओं के मद्देनजर, प्रतीक गुप्ता, पुत्र काशीनाथ गुप्ता, एम.ए. मास.कॉम., निवासी मकान नम्बर 174, ग्राम पोस्ट थाना धानेरामपुर, वाराणसी को 21 अक्टूबर से सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है।