Site icon Benaras Global Times

काशी विद्यापीठ परिसर में राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

काशी विद्यापीठ में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित

काशी विद्यापीठ में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम या पार्टी से संबंधित झंडे का प्रयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि परिसर में किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, जुलूस या नारेबाजी करना पहले से ही वर्जित है।

प्रो. के.के. सिंह ने चेतावनी दी कि यदि किसी छात्र, छात्रनेता या अन्य व्यक्ति ने इस आदेश का उल्लंघन किया और कार्यक्रम या प्रदर्शन के दौरान उपद्रव या अनुशासनहीनता की स्थिति उत्पन्न की, तो उनके खिलाफ विधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन या निष्कासन भी शामिल हो सकता है।

Exit mobile version