वाराणसी। कालभैरव निवासी बॉडी बिल्डर आनंद यादव ने अपने अद्वितीय डाइट प्लान और वर्षों की मेहनत से मिस्टर ओलंपिया 2025 के लिए क्वालीफाई किया है। नवंबर 2025 में लास वेगास, यूएसए में होने वाली इस प्रतिष्ठित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आनंद भारतीय क्लासिक फिजिकल कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आनंद की डाइट रोज़ाना 24 अंडों, 1 किलो मछली, 1 किलो चिकन, ढाई किलो हरी सब्जियों, देसी घी, सलाद और 50 बादाम पर आधारित है। तैलीय और मीठे खाने से पूरी तरह परहेज करने वाले आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता से एक हफ्ते पहले नमक और दो दिन पहले पानी तक छोड़ना पड़ता है। उनके मुताबिक, यह मुकाम 10 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

आनंद ने 2014 में फिटनेस के लिए जिम जाना शुरू किया था। पहली बार डीएवी इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता खेलते हुए ‘मिस्टर बनारस’ का खिताब जीता। 2016 में नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में कांस्य पदक और 2018 में बनारस क्लासिक में 50,000 रुपये का इनाम जीता। वर्ष 2021 में, आनंद ने मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई। आर्थिक तंगी के बीच उन्होंने एक जिम में बतौर ट्रेनर काम किया और मुंबई में सर्टिफिकेशन और न्यूट्रीशन का कोर्स भी किया।
मुंबई में आयोजित भारत प्रो बॉडी बिल्डिंग शो में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आनंद को मिस्टर ओलंपिया में भाग लेने का मौका मिला। अब वह रोज़ाना चार घंटे के कठोर अभ्यास से अपनी तैयारी कर रहे हैं। आनंद ने बताया कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया। उनका सपना है कि वह मिस्टर ओलंपिया में भारत का नाम रोशन करें।
