BANARAS LIT FEST : नोबेल और बुकर विजेताओं समेत 700 नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

वाराणसी। बनारस लिटरेचर फेस्टिवल ( BANARAS LIT FEST ) 7 मार्च से भव्य आयोजन के साथ शुरू होगा, जिसमें देश-विदेश की 700 से अधिक जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। यह साहित्यिक महोत्सव 9 मार्च तक होटल ताज नदेसर पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में नोबेल और बुकर पुरस्कार विजेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
BANARAS LIT FEST : नोबेल और बुकर विजेताओं समेत 700 नामचीन हस्तियां होंगी शामिल BANARAS LIT FEST : नोबेल और बुकर विजेताओं समेत 700 नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम का उद्घाटन असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन देशभर से आए कवि काव्य पाठ करेंगे। इस दौरान ख्यात लेखकों की पुस्तकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

BANARAS LIT FEST : नोबेल और बुकर विजेताओं समेत 700 नामचीन हस्तियां होंगी शामिल BANARAS LIT FEST : नोबेल और बुकर विजेताओं समेत 700 नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

फेस्ट में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशक संजय पूरज सिंह, ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पंडित विश्वमोहन भट्ट, ज्ञानपीठ सम्मानित प्रतिभा रॉय, लेखक अमिश त्रिपाठी, इतिहासकार विक्रम संपत, अभिनेत्री इला अरुण, अभिनेता अमोल पालेकर, अभिनेत्री आयशा टाकिया, पत्रकार सौरभ द्विवेदी, राजदीप सरदेसाई, प्रतीक द्विवेदी, लेखक राशिद किदवई, शायर वसीम बरेलवी और पद्मश्री मालिनी अवस्थी सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

आयोजन में प्रवेश के लिए क्यूआर कोड ( QR CODE ) आधारित डिजिटल प्रवेश पत्र जारी किया गया है। जिन्हें इसे डाउनलोड करने में असुविधा हो, वे आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *