Varanasi : बनारसी सिल्क को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली फैशन डिजाइनर (Banarasi Silk Designer) आकांक्षा सिंह को वियतनाम की राजधानी हनोई में एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। काशी की बेटी आकांक्षा को यह सम्मान उनके अद्वितीय डिजाइन और बनारसी रेशमी वस्त्रों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए दिया गया।
परमानंदपुर निवासी आकांक्षा सिंह इससे पहले भी थाईलैंड में अपने पारंपरिक परिधानों (traditional clothing) का भव्य प्रदर्शन कर चुकी हैं। अब वियतनाम में उन्हें सम्मान मिलने से पूरे वाराणसी और बनारसी वस्त्र उद्योग को गर्व महसूस हुआ है।

आकांक्षा सिंह ने कहा कि मेरा सपना है कि बनारसी सिल्क को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान मिले। मैं चाहती हूं कि भारत की यह विरासत हर अंतरराष्ट्रीय फैशन शो और कैटवॉक(International fashion shows and catwalks) पर दिखाई दे।
आकांक्षा के डिजाइन किए परिधानों में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है। उनका लक्ष्य भारतीय हस्तकला को फैशन की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।