वाराणसी I वाराणसी में देश का पहला सोलर युक्त बंगाल गंगा क्रूज दूसरी बार पहुंच गया है। यह क्रूज चार दिन में पर्यटकों को वाराणसी से प्रयागराज तक की यात्रा कराएगा। क्रूज के संचालक ने बताया कि इस क्रूज को खासतौर पर पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है, जो जलमार्ग से बनारस और आसपास के क्षेत्रों की सैर करना चाहते हैं।
संचालक के अनुसार, क्रूज में 20 कमरे हैं, जिनमें 40 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। इन पर्यटकों को 4 दिन में वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज और बलिया के आसपास के क्षेत्रों की यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा में पर्यटकों को गंगा की सुबह की सुंदरता और बनारस की गंगा आरती का अनुभव भी मिलेगा।

इस क्रूज का किराया प्रति व्यक्ति 15,000 रुपये तक होगा और इसमें सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। स्थानीय पर्यटकों के लिए यह अनुभव नया और रोमांचक होगा, जिसको लेकर भारी मांग देखी जा रही है।