बरेली। टीवी अभिनेत्री सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बवाल मच गया। सागर का शव अदलखिया गांव के पास सड़क किनारे मिला, जिसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप बीसलपुर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस प्रदर्शन से इलाके में यातायात ठप हो गया।
सपना सिंह, जो ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं, मुंबई से लौटते ही बेटे का शव देखकर शोक में डूब गईं। उनके साथ ग्रामीणों ने दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
सपना का बेटा सागर अपने मामा ओमप्रकाश के साथ आनंद विहार कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार को उसका शव संदिग्ध हालत में मिला। पोस्टमॉर्टम में मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई। हालांकि, रिपोर्ट में जहर या नशे की ओवरडोज का संकेत भी नहीं मिला।
पुलिस जांच में खुलासे
पुलिस ने सागर के दोस्तों अनुज और सनी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब का सेवन किया था। ओवरडोज से सागर की हालत बिगड़ने पर घबराकर उन्होंने उसे सड़क किनारे खेत में फेंक दिया।
घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया, जिसमें आरोपी सागर को घसीटते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों और परिवार के दबाव के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई
फरीदपुर के सीओ आशुतोष शिवम और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बारादरी पुलिस ने अनुज और सनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
परिवार की मांग
सपना सिंह ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।