Bareilly : बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही घर में देवर और भाभी के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय सोनी और 30 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। दोनों की संदिग्ध हालात में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुबह पहले सोनी का शव उसके कमरे में दिखा, जिसके बाद परिजनों की चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर बाद देवर अंकित भी अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
Bareilly : सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी-बेटी लापता, दीवार पर मिले खून के निशान
रिश्तों में शक बना मौत की वजह?
सोनी की शादी 2016 में बरेली निवासी विवेक से हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे हैं – पांच साल की बेटी तान्या और तीन साल का बेटा कैरव। वहीं विवेक का छोटा भाई अंकित साल 2022 में शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी को खो चुका था और तब से बड़े भाई के परिवार के साथ ही रह रहा था।
परिवार वालों का आरोप है कि विवेक को अपनी पत्नी और छोटे भाई के बीच संबंधों को लेकर शक था, जिसे लेकर वह आए दिन विवाद करता था। सोनी की भाभी शीला और बहन रजनी ने बताया कि विवेक शराब के नशे में अक्सर सोनी से मारपीट करता था और उसे खाना तक नहीं देता था।

मायकेवालों का आरोप – आत्महत्या नहीं, सोची-समझी हत्या है
सोनी की भाभी शीला ने दावा किया कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है जिसे सुसाइड जैसा दिखाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि सोनी बीते आठ महीने से मायके में रह रही थी। जब विवेक ने बार-बार माफी मांगी, तब दो महीने पहले भारी मन से उसे ससुराल भेजा गया था।
वहीं रजनी का कहना है कि सोनी ने एक दिन पहले ही बताया था कि विवेक उसे मारने की धमकी दे रहा है और ताना मारता है कि ‘तू मेरे भाई के पास चली जा, वही तुझे खाना देगा’।
पुलिस जांच में जुटी, हर पहलू खंगाले जा रहे
सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि देवर और भाभी की मौत की घटना में सुसाइड और हत्या दोनों कोणों से जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और फील्ड यूनिट से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।