Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, 350 से अधिक सिलेंडर धमाके से फटे

Bareilly Gas Cylinder Blast : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के पास स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग (Bareilly Gas Cylinder Blast) लग गई। आग इतनी तेज थी कि गोदाम की छत उड़ गई और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Bareilly Gas Cylinder Blast : धमाकों की गूंज से दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही गैस सिलेंडर (Bareilly Gas Cylinder Blast) एक के बाद एक फटने लगे, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। लोगों ने इसे ज्वालामुखी विस्फोट जैसा भयावह नजारा बताया। सिलेंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक खेतों में जा गिरे। लगभग डेढ़ घंटे तक सिलेंडरों के धमाके होते रहे, जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा।

Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, 350 से अधिक सिलेंडर धमाके से फटे Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, 350 से अधिक सिलेंडर धमाके से फटे

कैसे लगी आग?

घटना के समय गोदाम (Bareilly Gas Cylinder Blast) में काम नहीं चल रहा था। वहां केवल चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला और ट्रक चालक मौजूद थे। इसी दौरान, गोदाम के बाहर खड़े ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई। चौकीदार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई, तो वे दोनों वहां से भाग निकले।

देखते ही देखते आग ने गोदाम को चपेट में लिया

जैसे ही ट्रक में रखा पहला सिलेंडर विस्फोट हुआ, आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरे गोदाम में धमाके होने लगे। ग्रामीणों ने इस भयावह घटना के वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए।

Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, 350 से अधिक सिलेंडर धमाके से फटे Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, 350 से अधिक सिलेंडर धमाके से फटे

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सिलेंडरों के लगातार फटने (Bareilly Gas Cylinder Blast) के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहत की बात यह रही कि गोदाम आबादी से दूर स्थित था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, 350 से अधिक सिलेंडर धमाके से फटे Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भयंकर आग, 350 से अधिक सिलेंडर धमाके से फटे

अधिकारियों का बयान

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गोदाम में (Bareilly Gas Cylinder Blast) आग दोपहर 12 बजे लगी थी, जहां 400 सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा था। 350 से अधिक सिलेंडर फट गए। हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और अब नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *