वाराणसी I नगर निगम ने सोमवार को बेनिया बाग (Benia Bagh) स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स में बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 30 दुकानों को सील कर कब्जा ले लिया। लंबे समय से किराया नहीं जमा करने के कारण यह कार्रवाई की गई। दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनकी एक न चली।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि Benia Bagh शॉपिंग कांप्लेक्स में भूतल पर 16 और प्रथम तल पर 14 दुकानें हैं, जिन्हें नगर निगम ने आवंटित किया था। दुकानदारों ने लंबे समय से किराया जमा नहीं किया, जिसके चलते बकाया राशि 24 लाख 50 हजार रुपये तक पहुंच गई। नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को बार-बार किराया जमा करने के लिए नोटिस जारी किए और अनुरोध किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार, नगर निगम को दुकानों को सील करने की कार्रवाई करनी पड़ी।

QR कोड के जरिए किराया जमा करने की सुविधा
दुकानों को सील करने के बाद नगर निगम ने Benia Bagh कांप्लेक्स में QR कोड चस्पा किया है, ताकि दुकानदार ऑनलाइन किराया जमा कर सकें। नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि अगर दुकानदारों ने शीघ्र किराया जमा नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई नगर निगम के राजस्व वसूली के प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत बकायादारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। Benia Bagh दुकानदारों में इस कार्रवाई को लेकर रोष है, लेकिन नगर निगम ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।