भदोही में प्रधानाचार्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

भदोही I भदोही के बसवानपुर गांव में सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेन्द्र बहादुर सिंह (56) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बदमाशों ने प्रधानाचार्य पर एक के बाद एक दस गोलियां चलाईं, जिससे उनका पूरा शरीर छलनी हो गया। घटना उस समय हुई जब प्रधानाचार्य अपने चालक संतोष सिंह के साथ कॉलेज जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे अपने घर से लगभग 700 से 800 मीटर दूर थे जब बाइक पर सवार युवकों ने उन्हें रोककर मोबाइल लेने का बहाना बनाया। जैसे ही प्रधानाचार्य ने कार का शीशा खोला, बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और अंतिम गोली कार के पहिए में मारी, जिससे वे अस्पताल नहीं जा सके और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन और एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शव को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में भेजा गया, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *