भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज, सेमीफाइनल की दौड़ में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां जीत के साथ आत्मविश्वास से भरपूर है, वहीं पाकिस्तान को पिछले मैच में न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है—भारत की जीत सेमीफाइनल की राह आसान करेगी, जबकि पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो की स्थिति होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

दुबई में अजेय है भारत का रिकॉर्ड

आईसीसी टूर्नामेंटों में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर हमेशा भारी रहा है। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत ने इस मैदान पर अब तक सभी वनडे मुकाबले जीते हैं।

रोहित-कोहली पर रहेंगी नजरें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करती दिखी, जबकि विराट कोहली अब भी बड़ी पारी की तलाश में हैं। शुभमन गिल की शानदार फॉर्म भारत के लिए सकारात्मक संकेत है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अपनी टीम को 2017 के फाइनल में मिली जीत से प्रेरित करने की कोशिश करेंगे।

क्या वरुण को मिलेगा मौका?

पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है, ऐसे में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का अंतिम एकादश में बने रहना तय है। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने की संभावना कम नजर आ रही है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान: बाबर आजम, इमाम उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी जबरदस्त दबाव में होंगे, लेकिन भारत के अनुभव और दुबई के रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *