डरबन I भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। खास बात यह है कि फैंस इस मैच का लुत्फ टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर फ्री में भी उठा सकेंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय समयानुसार यह शाम 5 बजे शुरू होगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका की यह सीरीज दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को लेकर फैंस के लिए रोमांचक होगी।
यह मैच फैंस जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देख सकेंगे, इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा। जो दर्शक मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं, उन्हें अपने स्मार्टफोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं, टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल, रिंकू सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: एडिन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, पैट्रिक क्रूगर, डोनोवन फरेरा, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबायोमजी पीटर।