भारत युवा संसद का पहला संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न

वाराणसी।ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में 24-25 दिसंबर को आयोजित भारत युवा संसद का पहला संस्करण भव्यता और सफलता के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में कुल पाँच सदनों का समावेश किया गया, जिनमें युवाओं ने राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श और विमर्श के माध्यम से अपनी योग्यता प्रदर्शित की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लोकसभा सत्र में रिकी एंड्रू (अंबू पद्मनाभ नारायण सिंह) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नरेंद्र मोदी दूसरे स्थान पर रहे। विधानसभा सत्र में शिवपाल सिंह यादव (अनुराग वासु) ने प्रथम और सुशील सिंह (अदिति सिंह) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सर्वदलीय बैठक में कामरेड संगमा को पहला और राहुल गांधी को दूसरा स्थान मिला। जनमंच सत्र में योगेंद्र यादव ने प्रथम स्थान और अभिनंदन शेखरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय प्रेस में सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का पुरस्कार अदिति ठाकुर को और सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर का खिताब अल्फीशा को दिया गया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार और निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर किया गया। इस आयोजन में प्रमुख प्रायोजक बनारस ग्लोबल टाइम्स और बनारस मेट्रो का भी विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के समापन की औपचारिकता सेक्रेटरी जनरल अवि नमन ने हथौड़ा पीटकर पूरी की। अध्यक्ष बृहस्पति राज पांडे, उपाध्यक्ष आदर्श तिवारी, डायरेक्टर जनरल राणा अंशुमान सिंह, समन्वयक ईशांत श्रीवास्तव और सह समन्वयक चिराग त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन कर इस आयोजन को यादगार बना दिया।

भारत युवा संसद का पहला संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न भारत युवा संसद का पहला संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *