
वाराणसी। ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, भोजूबीर में मंगलवार को भारत युवा संसद के पहले संस्करण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पांच सदनों का समावेश किया गया, जहां विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

लोकसभा में समान नागरिक संहिता और नागरिकता कानून पर बहस हुई, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा ने राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास पर चर्चा की। सर्वदलीय बैठक में भारत के क्षेत्रीय विकास पर मंथन हुआ और जनमंच में मीडिया की स्वतंत्रता व प्रेस से संबंधित विषयों जैसे फोटोग्राफी और रिपोर्टिंग पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में 170 से अधिक छात्रों ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों से भाग लिया। सदनों का मूल्यांकन करने के लिए हर्षवर्धन, आदर्श, ईशांत, चिराग, शीर्षा, समृद्धि, श्रेया, निहारिका और खुशी को निर्णायक मंडल में आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी जनरल अवि नमन, अध्यक्ष बृहस्पति राज पांडे और डायरेक्टर जनरल अंश ने किया। इस आयोजन का मुख्य प्रायोजन बनारस ग्लोबल टाइम्स ने किया, जबकि फूडिंग पार्टनर के रूप में बनारस मेट्रो ने सहयोग दिया।
युवा संसद के माध्यम से छात्रों ने न केवल अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया बल्कि ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त कर अपनी गहरी समझ का परिचय भी दिया।