
वाराणसी I भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में सोमवार को स्वतंत्रता भवन में तेरहवां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और 1954 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम सुबह 10:45 बजे स्वतंत्रता भवन के सभागार में आरंभ होगा। इस आयोजन में प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी आमंत्रित अतिथियों को सुबह 10:45 तक सभागार में अपनी सीट ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है ताकि कार्यक्रम की गरिमा और समयबद्धता को बनाए रखा जा सके।
समारोह के दौरान छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता देने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना के उद्देश्य से प्रेरणादायक भाषण दिए जाएंगे। आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा I