वाराणसी I IMS BHU के हृदय रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने विश्वविद्यालय में हाल ही में की गई नियुक्तियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति ने अपनी आपातकालीन शक्तियों का दुरुपयोग कर नियमित और गैर-आपातकालीन नियुक्तियों को उचित ठहराया है, जो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशों और BHU अधिनियम के उल्लंघन में है।
प्रो. ओम शंकर ने बताया कि कुलपति ने नियुक्तियों में आरक्षण रोस्टर को लागू करने की अनिवार्यता का पालन नहीं किया, जिससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के योग्य उम्मीदवारों को लाभ नहीं मिल सका।
उन्होंने आरोप लगाया कि हृदय रोग विभाग में चार में से तीन कैंडिडेट को अयोग्य ठहरा दिया गया, जबकि अधिकतर आवेदक IMS BHU से ही MD, DM कर चुके थे। इस वजह से महत्वपूर्ण पद जानबूझकर खाली रखे गए, जिससे मरीजों को सेवाएं नहीं मिल पाईं और योग्य उम्मीदवारों के अवसरों को रोका गया।