वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चांसलर और पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गिरिधर मालवीय का सोमवार सुबह प्रयागराज में देहांत हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीएचयू के वाइस चांसलर प्रो. सुधीर कुमार जैन उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रयागराज रवाना हो गए हैं।
94 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
94 वर्षीय जस्टिस मालवीय का निधन सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे नई दिल्ली में हुआ। वे महान स्वतंत्रता सेनानी और भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र थे। कुछ समय पहले बीएचयू के दीक्षांत समारोह में उन्हें खराब स्वास्थ्य के चलते व्हीलचेयर पर देखा गया था।
पीएम मोदी के नामांकन में निभाई थी प्रस्तावक की भूमिका
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जस्टिस गिरिधर मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में भाग लिया था। उनका योगदान और बीएचयू के साथ उनका जुड़ाव सदैव याद रखा जाएगा।