BHU में दीक्षारंभ 2025: नवप्रवेशी छात्रों के लिए 7 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

वाराणसी I BHU (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी में नवप्रवेशी छात्रों के लिए गुरुवार को दीक्षारंभ 2025 नामक एक 7 दिवसीय ओरिएंटेशन और इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वातंत्र्य भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को BHU के शैक्षणिक माहौल, संसाधनों और संस्थागत मूल्यों से परिचित कराना है।

BHU में दीक्षारंभ 2025: नवप्रवेशी छात्रों के लिए 7 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू BHU में दीक्षारंभ 2025: नवप्रवेशी छात्रों के लिए 7 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

इस भव्य आयोजन में BHU के निदेशक प्रो. अमित पत्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, यह आपके जीवन की एक नई शुरुआत है। BHU में आपको न केवल उच्चस्तरीय शिक्षा मिलेगी, बल्कि नेतृत्व कौशल, सेवा भावना और नैतिक मूल्यों का भी समावेश होगा। संस्थान आपके सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रो. पत्रा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, जिस दिन आप निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करना शुरू करेंगे, उसी दिन से आप एक सच्चे नेता बनने की दिशा में बढ़ेंगे। और जब लोग आपसे मार्गदर्शन लेने लगें, तब समझिए आपने सच्ची सफलता प्राप्त की है।

BHU में दीक्षारंभ 2025: नवप्रवेशी छात्रों के लिए 7 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू BHU में दीक्षारंभ 2025: नवप्रवेशी छात्रों के लिए 7 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

कार्यक्रम के दौरान BHU के कई वरिष्ठ शिक्षक एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. ए.पी. हर्षा (चेयरमैन, जेईई), प्रो. देवेंद्र सिंह (डीन, शैक्षणिक कार्य), प्रो. राजेश कुमार (डीन, अनुसंधान एवं छात्र कार्य), प्रो. एन.के. मुखोपाध्याय (डीन, संकाय कार्य), प्रो. हीरालाल प्रमाणिक (डीन, संसाधन एवं पूर्व छात्र), प्रो. राकेश कुमार सिंह (चेयरमैन, काउंसिल ऑफ वार्डन्स), डॉ. संजय सिंह (मुख्य अनुशासन अधिकारी), इंडक्शन कार्यक्रम सलाहकार प्रो. आर.के. मंडल और पंजीयक श्री सुमित कुमार विश्वास शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अधिकारियों ने छात्रों के अभिभावकों से संवाद कर उनके सवालों का उत्तर दिया। कई अभिभावकों ने BHU द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और सुरक्षित व सकारात्मक वातावरण की प्रशंसा की।

BHU में दीक्षारंभ 2025: नवप्रवेशी छात्रों के लिए 7 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू BHU में दीक्षारंभ 2025: नवप्रवेशी छात्रों के लिए 7 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

दीक्षारंभ कार्यक्रम आगामी 7 दिनों तक चलेगा, जिसके अंतर्गत छात्र BHU के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, छात्र गतिविधि केंद्रों और तकनीकी सुविधाओं से परिचित होंगे। इसके साथ ही उन्हें संस्थान के नैतिक और शैक्षणिक दिशा-निर्देशों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *