वाराणसी I काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्ट्रोटर्फ मैदान पर आयोजित ग्रैंड पैरेंट्स डे के मौके पर 40-प्लस आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने हॉकी मैच खेला। इस मैच में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद एकादश और रोजेयर एकादश के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रोजेयर एकादश ने 4-3 से जीत हासिल की।
मुकाबला शुरू होते ही रोजेयर एकादश के अनुभवी खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पास के सहारे मोहम्मद शाहिद एकादश के गोल पोस्ट पर लगातार हमले किए। पहले हाफ में महफूज आलम, देवेश और वसीम ने गोल किए, जबकि दूसरे हाफ में दिलीप गुप्ता ने चौथा गोल कर टीम को जीत दिलाई।
पद्मश्री मोहम्मद शाहिद एकादश की ओर से इदरीस अहमद और अमर एक्का ने क्रमशः दो और एक गोल किया। मैदान पर खेल देखने के लिए आए दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उनकी मनोबल को ऊंचा किया।