BHU : IIT और IMS के वैज्ञानिकों को मिला खास पेटेंट, आयुर्वेदिक फॉर्मूले और नैनो तकनीक से बनाई हेमोस्टेटिक पैच

Varanasi : IIT और IMS(BHU) के पांच वैज्ञानिकों को भारत में पहली बार होमोजेनॉस पॉलीमर और आयुर्वेदिक फॉर्मूले पर आधारित औषधि(Ayurvedic Medicine Innovation) विकसित करने के लिए हेमोस्टेटिक पैच (Hemostatic Patch) और उसकी निर्माण विधि का पेटेंट(Drug Patent) प्राप्त हुआ है। यह तकनीक विशेष रूप से ब्लीडिंग को नियंत्रित करने में प्रभावी मानी जा रही है।

BHU : IIT और IMS के वैज्ञानिकों को मिला खास पेटेंट, आयुर्वेदिक फॉर्मूले और नैनो तकनीक से बनाई हेमोस्टेटिक पैच BHU : IIT और IMS के वैज्ञानिकों को मिला खास पेटेंट, आयुर्वेदिक फॉर्मूले और नैनो तकनीक से बनाई हेमोस्टेटिक पैच

यह हेमोस्टेटिक पैच नैनो टेक्नोलॉजी(Nano Technology) की मदद से तैयार किया गया है और इसका उपयोग स्त्री रोग संबंधी असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव(abnormal uterine bleeding), प्रारंभिक गर्भावस्था में ब्लीडिंग और खुले घावों को भरने में किया जा सकेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इस शोध कार्य में शामिल वैज्ञानिक हैं:

  • प्रो. प्रलय मैती, स्कूल ऑफ मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, IIT-BHU
  • अविषेक मलिक चौधरी
  • अमीषा
  • डॉ. अनुराधा रॉय, प्रसूति तंत्र विभाग, IMS-BHU
  • डॉ. बिनय सेन, द्रव्यगुण विभाग, IMS-BHU
BHU : IIT और IMS के वैज्ञानिकों को मिला खास पेटेंट, आयुर्वेदिक फॉर्मूले और नैनो तकनीक से बनाई हेमोस्टेटिक पैच BHU : IIT और IMS के वैज्ञानिकों को मिला खास पेटेंट, आयुर्वेदिक फॉर्मूले और नैनो तकनीक से बनाई हेमोस्टेटिक पैच

विशेषज्ञों का मानना है कि यह आविष्कार चिकित्सा विज्ञान में एक नई दिशा प्रदान करेगा और आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान के समन्वय से तैयार की गई यह औषधि भविष्य में कई गंभीर चिकित्सीय स्थितियों में मददगार साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *