वाराणसी I BHU में सोमवार को पीएचडी बुलेटिन जारी कर दिया गया है और आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में कुल 1500 सीटों पर पीएचडी प्रवेश होगा, जिसमें BHU के चारों संबद्ध कॉलेजों में भी 120 से अधिक सीटें शामिल हैं।
बीते साल 18 अक्टूबर को नेट-जेआरएफ परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से बीएचयू में पीएचडी आवेदन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। हालांकि, छात्रों के विरोध, मध्यस्था और अन्य प्रक्रियाओं के चलते आवेदन की प्रक्रिया में करीब ढाई महीने की देरी हो गई। इसमें एनटीए के साथ एमओयू और बीएचयू के कुलपति की अनुमति जैसी अड़चनें भी शामिल थीं।