बीएचयू में पोस्ट ग्रेजुएशन के 137 कोर्स के लिए 5500 सीटों पर एडमिशन, एनटीए ने जारी किया विवरण

वाराणसी I बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के 137 कोर्स के लिए 5500 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें चारों संबंधित कॉलेजों के प्रवेश डेटा भी शामिल हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इन 137 कोर्स के नाम, टेस्ट पेपर कोड और योग्यता की डिटेल जारी कर दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 15 दिन बाद, एनटीए की वेबसाइट पर इन कोर्सों की सूची उपलब्ध हो गई है। बीएचयू ने बुधवार को एनटीए के फॉर्मेट में पीजी कोर्स का विवरण भेजा और गुरुवार को कोर्स का डिटेल लाइव हो गया। अगले सप्ताह तक बीएचयू पीजी बुलेटिन भी जारी कर देगा।


इस साल, पीजी बुलेटिन में पिछले साल के मुकाबले 137 कोर्स हैं, जबकि पिछले साल 122 कोर्स थे। एडमिशन कमेटी के प्रमुख प्रो. भास्कर भट्टाचार्य के अनुसार, कोई नया कोर्स नहीं जोड़ा गया है, बल्कि पुराने बुलेटिन में दिए गए कई कोर्स को क्लब करके अलग-अलग किया गया है। उदाहरण के तौर पर, एमबीए के तहत ‘फूड एंड न्यूट्रिशन’ में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए अलग प्रवेश और ‘फिलॉसफी’ और ‘इंडियन फिलॉसफी एंड रिलीजन’ कोर्स में भी अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *