BHU के स्कूलों में ई-लॉटरी के जरिए छात्रों को मिला प्रवेश

Varanasi : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के विज्ञान संकाय स्थित महामना सभागार में बीएचयू संबद्ध विद्यालयों सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, सेन्ट्रल हिन्दू बॉएज़ स्कूल, एवं रणवीर संस्कृत विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं (बाल वाटिका -2, बाल वाटिका -3, कक्षा 1, एवं कक्षा -6) में ई-लाटरी माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

यह प्रवेश प्रक्रिया स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्षा प्रो. सुषमा घिल्डियाल सहित ई-लाटरी सदस्यों, का. हि. वि. वि. के प्रो. एस. श्री कृष्णा, जैव रसायन विभाग; प्रो. जी. पी. सिंह, सांख्यिकी विभाग; प्रो. राकेश रमण, समन्वयक संगणक केन्द्र; प्रो. रजनीश कुमार सिंह, विधि संकाय; सेन्ट्रल हिन्दू बॉएज़ स्कूल की प्राचार्या श्रीमती स्वाति अग्रवाल, श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार जैन, स्कूल बोर्ड सदस्यों, समन्वयकों, एवं अन्य संबंधित जनों की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हुई।

सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या एवं शिक्षा संकाय, का. हि. वि. वि. की वरिष्ण प्रोफेसर मधु कुशवाहा जी के नेतृत्व में इस बार ई-लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराने के दायित्व का निर्वहन सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल ने किया।
प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने सभागार में उपस्थित समस्त गणमान्यजनों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए ई-लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

सांख्यिकी विभाग के प्रो. जी. पी. सिंह ने संगणक की सहायता से यादृच्छिक (रैंडम) पद्धति से ई-लॉटरी द्वारा विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित कराया।

BHU : IIT और IMS के वैज्ञानिकों को मिला खास पेटेंट, आयुर्वेदिक फॉर्मूले और नैनो तकनीक से बनाई हेमोस्टेटिक पैच

रिक्तियों के सापेक्ष विभिन्न कक्षाओं में ई-लॉटरी द्वारा दिये गए प्रवेश का विवरण निम्नवत है-

क्रमांक कक्षा विद्यालय रिक्तियां

  1. बाल वाटिका -2 सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, कोल्हुआ 120
  2. बाल वाटिका -3 सेन्ट्रल हिन्दू बॉएज़ स्कूल रा. गा. द. प., बरकछा 40
  3. कक्षा – 1 श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय, कमच्छा 40
  4. कक्षा – 6 सेन्ट्रल हिन्दू बॉएज़ स्कूल, कमच्छा 90
  5. कक्षा – 6 सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, कमच्छा 74

इस अवसर पर यादृच्छिक रूप से चयनित कुछ अभिभावक भी पूरी प्रक्रिया के साक्षी के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. मधु कुशवाहा जी ने ई-लॉटरी प्रक्रिया की सार्थकता को रेखांकित करते हुए उपस्थित समस्तजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *