वाराणसी। बीएचयू के डॉ. विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम में कबड्डी का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कला संकाय की पूजा सिंह ने अंतिम क्षणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। आर्य महिला पीजी कॉलेज के खिलाफ 24-28 की शानदार जीत के साथ कला संकाय ने यह खिताब हासिल किया।
बीएचयू की अंतर संकाय प्रतियोगिताओं में जहां वॉलीबॉल में सामाजिक विज्ञान ने चार साल बाद विजेता की ट्रॉफी जीती, वहीं हॉकी में वाराणसी की टीम ने सहारनपुर मंडल को 6-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिला ओलंपिक संघ द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों को एक-एक खेल गोद लेने का निर्णय लिया गया है। वहीं, 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी प्रतियोगिता में बच्छाव के महामना मालवीय इंटर कॉलेज के तैराकों ने 10 पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। खेल प्रोत्साहन और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चयन की दिशा में आयोजित इन प्रतियोगिताओं से विभिन्न खेलों में नए प्रतिभागियों का उभार हुआ है।
इस मौके पर डॉ. उमाकांत, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. बृजेश शुक्ला, डॉ. अनामिका दुबे, लोकेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।