वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र मोहम्मद आलम ने गुरुवार को हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपना नाम गुड्डू लाल रखा है। आलम ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हिन्दू धर्म में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति उनकी रुचि लंबे समय से थी और अपने दोस्तों से प्रेरणा लेकर उन्होंने यह कदम उठाया।
गुड्डू लाल ने बताया कि वह काफी समय से हिन्दू धर्म से प्रभावित थे और इसे अपनाने की इच्छा उन्होंने अपने मित्रों से साझा की थी। धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह इस निर्णय से बेहद संतुष्ट हैं।